
मै मिलना चाहता हूँ , उन यादों से जिनमे बचपन की कुछ बाते हैं ,
कुछ यादें है कुछ वादें हैं
अपने दोस्तों से अपने खेतो से अपने खलिहानों से जो किया था मैंने कभी उनसे ,
जो आज भी अधूरे हैं।
मै मिलना चाहता हूँ ,
उन गली मोहल्लो से खेतो की पगडंडियो से और गावँ के उस स्कुल से ,
जहाँ सिखा था लिखने का ज्ञान कभी ।
मै मिलना चाहता हूँ उन बनबेर के झुर्मुठो से ,
उन जंगली आम के पेडों से जो अपने से थे कभी अपने नहीं है अभी।
मै मिलना चाहता हूँ उन यादों से ।
मेरी लड़ाई Corruption के खिलाफ है आपके साथ के बिना अधूरी है आप सभी मेरे ब्लॉग को follow करके और follow कराके मेरी मिम्मत बढ़ाये, और मेरा साथ दे ..
ReplyDelete